/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/jnjn-2025-07-09-14-01-57.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातासोमवार देर रात मुरादाबाद शहर की एक शांत कॉलोनी अचानक चीख-पुकार और तोड़फोड़ की आवाज़ों से कांप उठी। नगर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी भवन वाली गली में आधा दर्जन से ज्यादा युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर पहुंचे और कॉलोनी में जमकर उत्पात मचाया।
हमलावर एकदम से आए और तोड़ फोड़ करने लगे
इन नकाबपोश हमलावरों ने न सिर्फ घरों के दरवाजे तोड़े और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि एक मंदिर को भी निशाना बनाया। इस सनसनीखेज वारदात की पूरी तस्वीरें गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं हैं, जो अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर अचानक आए और करीब 15 से 20 मिनट तक गली में आतंक मचाते रहे। किसी ने विरोध करने की कोशिश की तो उन्हें डराया-धमकाया गया। लोग घरों में दुबक गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और गश्त बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज
यह भी पढ़ें: घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला
यह भी पढ़ें: 13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना