/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/ryrtyea-2025-09-12-10-31-39.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता भारत सरकार द्वारा सामान्य धान के लिए रुपये 2369 प्रति क्विंटल एवं ग्रेड-ए धान के लिए रुपये 2389 प्रति क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया गया है। इसके अन्तर्गत जनपद में दिनांक 01 अक्टूबर 2025 से धान क्रय केन्द्रों का संचालन प्रारम्भ किया जायेगा और 47 धान क्रय केन्द्र खोले गये है।
क्रय केन्द्रों पर कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय की व्यापक व्यवस्था की जा रही है
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जनपद में स्थित क्रय केन्द्रों पर कृषकों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान क्रय की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। किसानों को योजना से जोड़ने तथा लाभप्रद मूल्य दिलाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। किसान राजकीय क्रय केन्द्रों पर धान विक्रय हेतु पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर सकते हैं। यह पंजीयन कृषकगण किसी जनसुविधा केन्द्र, धान क्रय केन्द्र, किसान मित्र ऐप व स्वयं खाद्य विभाग के पोर्टल पर आधार कार्ड व खतौनी के माध्यम से कर सकते है। पंजीयन किए जाने के उपरान्त इस पंजीयन का सत्यापन संबंधित तहसील स्तर से किया जायेगा। सत्यापन उपरान्त कृषक अपना धान सुविधानुसार किसी भी सरकारी क्रय केन्द्र पर विक्रय कर सकते है। बिना पंजीकरण के विक्रय की अनुमति नहीं होगी।
किसान जानकारी के लिए जारी किए गये नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं
जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने समस्त कृषकों से अपील की है कि वे समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करने हेतु यथाशीघ्र https://fcs.up.gov.in पर पंजीकरण कराएं एवं अपने निकटतम सरकारी क्रय केन्द्र पर ही धान विक्रय करें। इस व्यवस्था का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाना, बिचौलियों की भूमिका समाप्त करना तथा राज्य सरकार की न्यायसंगत एवं पारदर्शी क्रय नीति को सफलतापूर्वक लागू करना है।
कृषगण अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा मो0 नम्बर 8400334138, 7899917890, 7755002812, 9335896163 व 8057160712 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में