Advertisment

Moradabad: पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक।

Moradabad: नरेंद्र कश्यप ने मुरादाबाद पहुंचकर सर्किट हाउस के सभागार में मंडल के सभी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। 

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग  नरेंद्र कश्यप ने मुरादाबाद पहुंचकर सर्किट हाउस के सभागार में मंडल के सभी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। 

02 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाएगी

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि इस वर्ष ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मार्च या अप्रैल के बजाय गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने की शुरुआत मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक जनपद के अधिकारियों से छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्रसारित किए जाने की स्थिति के बारे में विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सीसीसी और ओ लेवल पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अत्यंत महत्वाकांक्षी कोर्स हैं।
इन कोर्सों के माध्यम से पिछड़ा वर्ग के नवयुवक और नव युवतियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं के साथ-साथ अन्य रोजगार के अवसरों से जुड़ने में भी मदद मिल रही है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीसीसी एवं ओ लेवल के लिए जो प्रशिक्षण केंद्र निर्धारित हैं वहां पंजीकृत बच्चे अनिवार्य रूप से उपस्थित हों तथा विभाग की मंशा के अनुरूप पूरी पारदर्शी व्यवस्था अपनाते हुए इन केंद्रों का संचालन होना चाहिए।

दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरणों की नियमानुसार खरीद प्रक्रिया हो जानी चाहिए

Advertisment

27 और 28 सितंबर 2025 को पूरे प्रदेश में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने की योजना है।
 इसकी तैयारी को लेकर भी राज्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की और कहा कि दिव्यांग जनों की आवश्यकताओं के अनुरूप चिन्हीकरण करते हुए सहायक उपकरणों की नियमानुसार खरीद प्रक्रिया हो जानी चाहिए।
उन्होंने शादी अनुदान योजना के बारे में भी समीक्षा की तथा कहा कि लाभार्थियों को समय से योजना का लाभ मिले तथा बजट की कमी नहीं है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के  सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही इस दिशा में कार्य कर रहे स्वयंसेवी संगठनों को भी दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण में सहकार बनाने से पहले उनका सत्यापन भी अनिवार्य रूप से कर लिया जाए ताकि दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर मंडल के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप निदेशक और जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा

यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी

Advertisment
Advertisment