/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/sdfg-2025-09-12-08-39-23.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में घर में घुसकर नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी शाम के वक्त घर में अकेले थी, तभी आरोपी मौका पाकर घर में घुस आया और किशोरी से साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। घटना थाना मुगलपुरा इलाके की है।
पीड़िता की मां ने कराई रिपोर्ट
थाना मुगलपुरा पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने बताया कि, दो सितंबर की शाम वह घर के काम से बाहर गई थी। घर में उसकी (17 साल) की बेटी अकेली मौजूद थी। इसी दौरान मुगलपुरा थाना इलाके के वारसी नगर गली नंबर 5 का रहने वाला अनस उनके घर में घुस गया और उसने पीड़िता की बेटी के साथ दुष्कर्म किया।आरोप है कि, किशोरी के विरोध करने पर आरोपी अनस ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया था। पीड़िता की मां की शिकायत पर मुगलपुरा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी अनस के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया
गुरुवार दोपहर आरोपी अनस को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुगलपुरा इलाके के वारसी नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अनस को गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में