/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/3vlyghR4JIuB4kHf4fQ7.jpg)
थाना मुगलपुरा। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। थाना मुगलपुरा क्षेत्र में एक नावालिग किशोरी के साथ बलात्कार कर जान से मरने की धमकी देने का मामला सामने आया है मुगलपुरा के क्षेत्र चामुण्डा वाली गली पार्क के पास निवासी पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया दोपहर उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी तभी मुगलपुरा बरबालान हाफिज बन्ने की पुलिया निवासी फहीम का 19 वर्षीय पुत्र फरमान घर में घुस आया और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देते हुए चुप कराते हुए उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार की वारदात को अंजाम दे डाला।
पुलिस ने आरोपी की तलाश में दी दबिश
मुगलपुरा पुलिस द्वारा लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी सहित दुष्कर्म की धाराओं के साथ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।प्रभारी निरीक्षक मुगलपुरा ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश में दविश दी जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा । देर रात उसकी तलाश में दविश भी दी गई लेकिन वह घर से फरार है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)