Advertisment

Moradabad: शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा को किया खंडित,ग्रामीणों में रोष,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी

Moradabad: मुरादाबाद मे अज्ञात शरारती तत्वों ने द्वारा पार्क मे लगी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति कों खंडित कर दिया गया।जिसकी सूचना पर पार्क में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद मे अज्ञात शरारती तत्वों ने द्वारा पार्क मे लगी बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति कों खंडित कर दिया गया।जिसकी सूचना पर पार्क में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।इसके बाद गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया और जांच शुरू कर दी।
 घटना मझोला थाना क्षेत्र के गांव भोला सिंह की मिलक से सामने आई। जहां पर पार्क में मौजूद बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को ईंटों से तोड़ दिया गया।ग्रामीणों ने की सूचना पर सीओ सिविल लाइन्स मौके पर पहुंचे,इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस को मूर्ति के पास में ईंट भी पड़ी मिली हैं।

नगर विधायक रितेश गुप्ता और पूर्व सांसद ग्रीश चंद्र मौके पर पहुंचे

जैसे ही ये बात नगर में फैली तो भारतीय जनता पार्टी से नगर विधायक रितेश गुप्ता और पूर्व सांसद ग्रीश चंद्र मौके पर पहुंचे।भाजपा विधायक ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाएं रखें।विधायक द्वारा बाबा साहब की नई मूर्ति लगवाने का ऐलान किया गया जिस पर ग्रामीण शांत हुए। भाजपा विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब भारत रत्न हैं,उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ करना गलत है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। इस प्रतिमा का निर्माण कार्य हमारे द्वारा कराया जाएगा।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )
Advertisment

बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटना पर जानकारी देते हुए एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भोला सिंह की मिलक में बाबा साहब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना पर तत्काल सीओ सिविल लाईन्स मय फोर्स मौके पर पहुंचे। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ये बहुत ही गंभीर मामला है इस पर पुलिस टीम बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस के हाथ बहुत महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं। ये प्रतिमा बीती 14 अप्रैल को ही स्थापित की गई थी। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

Advertisment
Advertisment