/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/13/OPY3sxrdLL9RFJOSD3ak.jpg)
फोटो भगतपुर थाना Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। गांव की एक महिला से बार-बार छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश भी शुरू कर दी है।
महिला को देखकर युवक अश्लील इशारा करता था
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर बहेड़ी निवासी महिला ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि जब भी वह घर से बाहर बाजार या अन्य काम से जाती हैं, गांव का ही रहने वाला 30 वर्षीय युवक साकिब उसे देखकर अश्लील इशारे करता है और छेड़छाड़ करता है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले युवक ने उसका रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगा।
इस संबंध में इंस्पेक्टर भगतपुर रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए साकिब के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। आरोपी पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें: घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)