/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/qo1rtRDnk9wHRZNINQZy.jpg)
मम्मी तुम्हारे बिना मन नहीं लगता यह बोलकर 11 वीं का छात्र फांसी के फंदे पर झूल गया और सुसाइड नोट छोड़ गया। मां की मौत के बाद सदमे में आए बिलारी के कक्षा 11 के छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मुरादाबाद स्थित बिलारी थाने के जसरथपुर गांव का रहने वाला छात्र पुरानी मोहनपुरी में किराए का मकान लेकर एनएएस कालेज में पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम तक परिवार के लोग भी मेरठ पहुंच
गए। 17 वर्षीय पिंकू यादव पुत्र धर्मपाल यादव पुरानी मोहनपुरी मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के जसरथपुर का रहने वाला था पिंकू यादव में मकान किराए पर लेकर रहता था। एनएएस कालेज में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रहा था। पुरानी मोहनपुरी में ही पिंकू के मामा भी रहते है। बीते दिवस सुबह 11 बजे पिंकू अपने मामा के घर से किराए के मकान में आया था।
मकान मालिक के लड़के ने देखा तो दी जानकारी
शाम साढ़े चार बजे मकान मालिक का बेटा मनीष छत पर पतंग उड़ाने के लिए गया। उसने पिंकू का गेट खुला देखकर अंदर झांका। पिंकू का शव कमरे की छत पर पंखे से लटका हुआ था। पिंकू के मामा को सूचना दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंचकर यूपी 112 को काल की। सिविल लाइंस पुलिस और सीओ अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे। सीओ के मुताबिक, होली पर पिंकू की मां की मृत्यु हो गई थी। तभी से पिंकू सदमे में था। मामा से कहता था कि उसका मम्मी के बिना मन नहीं लगता है। बार-बार मम्मी की याद आती है। मंगलवार की रात को भी पिंकू को मामा और मामी ने समझाया था। हालांकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक की प्राथमिक जांच में भी मामला आत्महत्या का ही सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, खुले मुरादाबाद के पिंक बूथ, सिपाही निभा रहे हैं अपनी ड्यूटी