Advertisment

मुरादाबाद में शब-ए-बारात पर मोमिनो ने की इबादत

मोमिन उन कब्रगाहों पर पहुंचे जो उनके पूर्वजों की थी। यहां पर विशेष साफ सफाई करते हुए इबादत की गई। कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों ने भी कब्रिस्तान पर पहुंचकर विशेष सजावट कराई।

author-image
Anupam Singh
िि

मुरादाबाद की ईदगाह की दरगाह पर शब-ए-बारात पर इबादत करते मोमीन।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जिले भर में शबे बरात के मौके पर मोमिनो ने इबादत की। इस मौके पर कब्रिस्तानों को विशेष तौर पर सजाया गया था और विशेष साफ-सफाई की गई। सुंदर लाइटों से कब्रिस्तान को जगमगाया गया। वही मोमिनों ने अपने पूर्वजों की कब्रगाह पर जाकर विशेष साफ सफाई करके उन्हें सुंदर फूलों से सजाया। इसके अलावा सुंदर रोशनी करते हुए देर रात तक इबादत की।

यह भी पढ़ें:Moradabad: डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दिया अल्टीमेटम

बिलारी के शाहबाद रोड, सरकारी अस्पताल के आसपास स्थित कब्रिस्तानों पर खासी चहल-पहल दिखाई दी। सवेरे से ही यहां विशेष साफ सफाई की गई। मोमिन उन कब्रगाहों पर पहुंचे जो उनके पूर्वजों की थी। यहां पर विशेष साफ सफाई करते हुए इबादत की गई। कब्रिस्तान कमेटी के पदाधिकारियों ने भी कब्रिस्तान पर पहुंचकर विशेष सजावट कराई। यहां पर देर रात तक इबादत का दौर चलता रहा।

Advertisment
Advertisment