/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/dgfdgf-2025-08-30-12-24-12.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए
ओपीडी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ओपीडी सेवाओं को अधिक प्रोग्रेसिव बनाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत इस माह तक 33 प्रतिशत की प्रगति के सापेक्ष मात्र 23 प्रतिशत ही प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बिलारी में 59 प्रतिशत तथा कुन्दरकी में 70 प्रतिशत भुगतान होने पर जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना में जनपद की 16.32 प्रतिशत प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने कार्य प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, नेशनल तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम आदि के बारे में भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की
नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने इसमें और बेहतर प्रयास कर प्रथम स्थान पर बने रहने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन, आरसीएच पोर्टल, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टिक्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, नेशनल तम्बाकू कंट्रोल प्रोग्राम आदि के बारे में भी जिलाधिकारी ने समीक्षा की।
स्कूलों की 100 मीटर दायरे में कोई भी गुटखा, तम्बाकू और अन्य मादक पदार्थों की दुकान नहीं होनी चाहिए
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि स्कूलों की 100 मीटर की परिधि में कोई भी, गुटखा, तम्बाकू और अन्य मादक पदार्थों की दुकान नहीं होनी चाहिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कुलदीप सिंह, जिला विकास अधिकारी जी0बी0 पाठक, डिप्टी सीएमओ डा0 संजीव बेलवाल, सीएमएस, एमओआईसी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, कोरपीसीआई के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी