/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/15qv5a9KnzM1Xm5LBgwF.jpg)
रेलवे का ट्रेनों के समयबद्ध संचालन का दावा फेल दिख रहा है। रविवार को लखनऊ दिशा की ओर से आने वाली सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनें लेट रहीं, जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा और परेशान होना पड़ा। सप्तक्रांति 4 घंटे 40 मिनट की देरी से यहां पहुंची। दिल्ली स्पेशल 5:17 की जगह 1:05 पर आई। शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे प्रभावित रही। जोधपुर वीकली के यात्रियों को 4:15 घंटे इंतजार करना पड़ा। चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह के 7:35 की जगह 9:09 पर पहुंची। दुर्गियाना के यहां पहुंचने का समय सुबह 7:50 पर है। यह गाड़ी 9:54 पर पहुंची। न्यू जलपाईगुड़ी से न्यू दिल्ली के बीच चलने वाली वीकली ट्रेन 1 घंटे लेट रही। कुंभ एक्सप्रेस के यहां पहुंचने का समय 12:35 पर था, यह ट्रेन 9:33 पर आई। गंगा सतलुज, श्रमजीवी तथा दून एक्सप्रेस एक-एक घंटा की देरी से पहुंची। डबल डेकर और चंडीगढ़ मेल का भी यही हाल है। सर्दियों में रेलवे जहां कोहरा और ठंड को लेट होने का कारण बताता था। वहीं गर्मियों में उसके पास कोई जवाब नहीं है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे