/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/v0qjejlOUpvcRHQxzorp.jpg)
यंग भारत
सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के भटावली निवासी दिनेश कुमार मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर अपने साथ हुई 85 हजार रुपये ठगी के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि वह 15 मार्च कोठीवाल डेंटल कॉलेज के पास बने बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम से पैसे निकालने आया था। तभी वहां तीन अज्ञात व्यक्ति आ धमके और चकमा देकर एटीएम कार्ड बदल दिया और उसके एटीएम से 60 हजार रुपए प्वाइंट ऑफ सेल(पीओएस) से निकाल लिए। इसके बाद 25 हजार रुपए रामपुर दोराहा स्थित एटीएम से निकाल लिये गए। जिसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से मिली थी। जानकारी करने पर पता चला कि पीओएस मशीन किसी निशान्त शर्मा के नाम पर पंजीकृत है।
सिविल लाइन्स पुलिस ने नहीं सुनी व्यथा
घटना के बाद पीड़ित ने इस सम्बन्ध में एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना सिविल लाइन्स थाना पर दिया था,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के 111 मंदिरों में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त