/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/q5KE7LnQKfPeWIaiWg2D.jpg)
फोटो- कोतवाली ठाकुरद्वारा (वीवीएन)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जनपद के ठाकुरद्वारा में दहेज में पांच लाख की मांग करते हुए विवाहिता बेचे जाने की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीती 19 फरवरी को हुई थी शादी
नगर के मोहल्ला बेहड़ावाला निवासी बाबू पुत्र लाल मोहम्मद ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि उसकी पुत्री की शादी 19 फरवरी 2025 को ग्राम पृथ्वीपुर गांवडी के नदीम पुत्र मोबिन के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दान दहेज़ से ससुराल जन खुश नही थे। आये दिन लड़ाई झगड़े करने व मारपीट पर उतारू हो जाते थे, और विवाहिता से कम दहेज़ की शिकायत करते तो विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने की बात कही तो उक्त लोग नदीम मोबिन, अकीला, नाज़िम, जैनब द्वारा विवाहिता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर तुम हमे पांच लाख रुपए नही दोगे तो हम तुमारी लड़की को लापता करके बेच देंगे।
आठ लाख में कर दिया विवाहिता का सौदा
वही 25 फरवरी 2025 को नदीम ने फोन कर कहा कि तुमने मुझे पांच लाख रुपये नही दिए, इसलिए तेरी लड़की का सौदा हमने आठ लाख रुपये में एक लड़के के साथ कर दिया है। उसी को तेरी बेटी बेच देंगे। साथ ही ये भी कहा कि तुझसे जो हो कर लेना। तभी विवाहिता का पिता अपनी पत्नी के साथ पृथ्वीपुर गांवड़ी पहुँचा और देखा कि उनकी बेटी वहां से गायब थी। इस संबंध में जब ससुराल वालों से पूछा तो बोले तेरी लड़की हमने बेच दी है।
एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई एफआईआर
पीड़ित ने 24,मार्च2025 को मुख्यमंत्री आईजी आर एस किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों से हमसाज होकर मामले को रफा दफा कर दिया था। इसके बाद मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले का स्वत संज्ञान लिया और ठाकुरद्वारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। जिस पर कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव