/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/nhDqVSlYL2ymdywucjGZ.jpg)
एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे बरसाने में वर्दी तक फाड़ डाली।
सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क में जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही आपस में भिड़ती हुई नजर आई,यहां पीएसी के जवानों जमकर लात और घूंसे चले। एक दूसरे को गंदी गंदी गालियां दी गईं। जब इस घटना को पत्रकार ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना चाहा तो जवानों ने पत्रकार का कैमरा छीनने की भी कोशिश की।
संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद शासन के आदेश पर जगह जगह पीएसी तैनात की गई है,क्योंकि वक्फ बिल के खिलाफ जगह जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। इसी के मद्देनजर सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में भी पीएसी को तैनात किया गया था।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/4CUuKM1DQfFuAOLaZfSd.jpg)
पहले हुई कहासुनी,फिर जंग का मैदान बना आंबेडकर पार्क
पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है। लेकिन जनता की रक्षा करने वाली पुलिस ही आपस में लड़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में दिख रहे जवान मुरादाबाद की पीएसी बटालियन में तैनात हैं। इनमे आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी,इसके बाद आंबेडकर पार्क पुलिस वालों के लिए जंग का मैदान बन गया और यह जवान एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। बाद में वहां मौजूद सीनियर अधिकारियों ने दोनों का बीचबचाव करा कर मामले को शांत कराया है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद समेत यूपी में आज 1007 ई-रिक्शा सीज और 3093 का हुआ चालान