/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/EQNBkypGNu2BfICG1Njg.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से अब सीसीसी और ओ लेवल डिप्लोमा पाने के लिए आवेदन की तिथि 27 मई निर्धारित की गई है। सभी सरकारी भर्तियों में सीसीसी और ओ लेवल को वरीयता देते हुए इस वर्ष आवेदन लिए जाएंगे। वर्ष 2025-26 में योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था "निलिट" से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक,युवतियों को 'ओ' लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इन साइटों पर जाकर करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन किए जाने की तिथि 13 मई से बढ़ाकर अब से 27 मई कर दी गई है। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए बेवसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिए गए लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है।
हार्ड कॉपी भी भेजनी अनिवार्य
आवेदन करने के बाद संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गए आवेदन की प्रति डाउनलोड कर हस्ताक्षरित प्रतिलिपि व समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशालय भेजे के लिए विकास भवन कार्यालय पिछड़ा वर्ग कल्याण 27 मई की शाम 6 बजे तक भेजनी अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए
latest moradabad news in hindi | moradabad news