/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/road-2025-08-22-14-43-27.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद से बरेली तक का सफर अब और तेज़ व आरामदायक होने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 121 किलोमीटर लंबे मुरादाबाद-बरेली हाईवे को फोरलेन से सिक्सलेन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सर्वे पूरा कर प्रस्ताव परिवहन मंत्रालय को भेज दिया गया है।
घटनाओं को देखते हुए एनएचएआई ने इसे सिक्सलेन करने का निर्णय लिया
हाईवे पर प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन चलते हैं। लगातार जाम और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एनएचएआई ने इसे सिक्सलेन करने का निर्णय लिया है। स्वीकृति मिलने के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी और निर्माण कार्य शुरू होगा।
योजना पूरी होने पर न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र को भी रफ्तार मिलेगी। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि हाईवे चौड़ा होने से क्षेत्र का आर्थिक विकास और तेज़ होगा।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी