/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/VcW6eYDouaR73TtqnpEX.jpg)
फोटो: थाना कटघर
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। आवास एवं विकास परिषद के सहकारी अधिकारी(आवास) सतीश कुमार ने कटघर पुलिस से दो व्यक्तियों की शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आबिद नगर करूला निवासी रईस अली और गलशहीद के असालतपुरा निवासी सिकन्दर हुसैन ने फर्जीवाड़ा करके समिति के पदाधिकारी पद पर कब्जा कर लिया, इसके बाद पंडित नगला स्थित किदवईनगर सहकारी आवास समिति की जमीन में से आठ भूखंड अपने लोगों को रजिस्ट्री कर दी। इसके अलावा समिति के खातों से भी पैसा निकाल लिया। आरोपियों ने कुल मिलाकर 1 करोड़ 44 लाख 10 हजार का गबन कर लिया।
जांच में दोषी पाए गए दोनों आरोपी
आवास एवं विकास परिषद के सहकारी अधिकारी(आवास) सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अपर आवास एवं अपर निबंधक उप्र आवास एवं विकास परिषद लखनऊ ने उन्हें रईस अली और सिकन्दर हुसैन के खिलाफ जांच सौंपी थी। जांच में पाया गया कि रईस अली और सिकन्दर हुसैन ने साल 2016 के बाद किदवई नगर सहकारी आवास समिति की जमीनों की रजिस्ट्री करके उससे प्राप्त धनराशि अपने पास रख ली है। सहकारी अधिकारी के अनुसार आरोपी रईस अली और सिकन्दर हुसैन ने समिति की फर्जी मतदाता सूची तैयार की और फर्जीवाड़ा से ही चुनाव कराकर खुद को अध्यक्ष और सचिव घोषित कर लिया। बाद में आरोपियों ने अपने परिचितों को प्रबंध कमेटी का सदस्य बनाया और उन्हीं कमेटी मेंबरों को करोड़ों रुपये के बाजार मूल्य वाले भूखंडों का बैनामा कर दिया। जबकि जिन गैर सदस्यों को रजिस्ट्री कराई गई, वह कभी समिति के सदस्य नहीं थे।
दोनों आरोपियों ने किया एक करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपए का गबन
सदस्यता अभिलेखों के सत्यापन से इसका पता चला। आरोप है कि रईस अली ने 1 करोड़ 5 लाख 20 हजार रुपये की कुल पांच जमीन बेची। इसके अलावा समिति के टाउनहॉल स्थित बैंक खाता से 1 लाख 66 हजार रुपये निकाल कर गबन कर लिए। इस तरह रईस अली ने कुल 1 करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपये का गबन किया। इसी तरह सिकंदर हुसैन ने 37 लाख 24 हजार रुपये का गबन किया। कुल मिलाकर दोनों ने मिलकर सहकारी समिति की जमीन को खुर्दबुर्द करके 1 करोड़ 44 लाख 10 हजार रुपये हड़प लिए।
केस दर्ज करने के बाद पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर कटघर थाने में आरोपी रईस अली और सिकन्दर हुसैन के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी, गबन समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस सहकारी अधिकारी से दस्तावेजी साक्ष्य लेकर जांच पड़ताल कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:अहमदाबाद प्लेन हादसा:दुर्घटना में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें:घर में लगी गैस सिलेंडर में आग, अफरातफरी के बीच दमकल ने संभाला मोर्चा
यह भी पढ़ें:आयुष्मान योजना के बाद मुरादाबाद में 73 करोड़ का जीएसटी घोटाला, जांच में जुट अधिकारी