/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/bffbYjCfvzEBcULQiA8l.jpg)
फाइल फोटो।
वाईबीएन, संवाददाता।
कुंदरकी विधानसभा में निर्माण शुरू
कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में चार सड़कों के निर्माण से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला अधिकारी के स्तर से इसका प्रस्ताव जरूर भेजा गया है। कुल 17 मार्गों के निर्माण अभी और होंगे। वहीं कुंदरकी डींगरपुर, रतनपुर कला, पाकबड़ा मार्ग जिसकी लागत 1574.51 लाख है इसका शुभारंभ हो चुका है।
इसके साथ ही दलपतपुर से समदा संपर्क मार्ग पर ड्राइ पोर्ट पहुंच मार्ग लागत 461.99 लाख का, मछरिया-लालाटीकर-रौंडा झौंडा चौराहा से मनकरा मूढापांडे मार्ग लागत 7724.17 लाख का भी शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही लालपुर बहल्ला सेतु मार्ग से सिंघनखेड़ा होते हुए करनपुर मार्ग जिसकी लागत 375.95 लाख है का शुभारंभ हो चुका है। इनके निर्माण से भी ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। अभी संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने का काम नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें:केंद्रीय बजट के खिलाफ सड़कों पर उतरे संगठन, किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती लटकी
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज खिली रहेगी धूप, अधिकत्म रहेगा 19 डिग्री तापमान