Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद कोर्ट ने सपा सांसद डॉ. एसटी हसन को किया तलब, जानिए पूरा मामला।

Moradabad: अधिवक्ता फसीउल्लाह खान ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में परिवाद दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि डॉ. एसटी हसन और उनके परिवार के सदस्यों ने धोखाधड़ी की है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

डॉ एसटी हसन Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में सपा सांसद डॉ. एसटी हसन को तलब किया है। इस मामले में कोर्ट ने उनके समधी वसीम अहमद और दामाद समीर अहमद को भी तलब किया है।

इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट इन आरोपियों से जवाब तलब करेगी

डॉ. एसटी हसन के खिलाफ यह मामला करीब एक साल पहले का है, जब अधिवक्ता फसीउल्लाह खान ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। परिवाद में कहा गया था कि डॉ. एसटी हसन और उनके परिवार के सदस्यों ने उनके पिता के साथ धोखाधड़ी की थी। कोर्ट ने डॉ. एसटी हसन, उनके समधी वसीम अहमद और दामाद समीर अहमद को तलब किया है। इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट इन आरोपियों से जवाब तलब करेगी।

डॉ. एसटी हसन इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं

गौरतलब है कि डॉ. एसटी हसन इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। उन्हें जयाप्रदा पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की थी और रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी।

अब इस मामले में अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट डॉ. एसटी हसन और उनके परिवार के सदस्यों से जवाब तलब करेगी। इसके बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई तय होगी। फिलहाल, इस मामले में डॉ. एसटी हसन और उनके परिवार के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ गई हैं l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l

यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l

यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l

Advertisment
Advertisment