Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद देहरादून टिकट-चैकिंग अभियान: रेलवे ने बिना टिकट यात्रा और धूम्रपान, गंदगी करने वालों से वसूला 1,64,945 का जुर्माना

Moradabad: उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने गुरुवार को मुरादाबाद और देहरादून रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों की धरपकड़ की गई।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने गुरुवार को मुरादाबाद और देहरादून रेलवे स्टेशनों पर बिना टिकट सफर कर रहे यात्रियों की धरपकड़ की गई। इस विशेष टिकट चैकिंग अभियान का मकसद बिना टिकट यात्रा करने वालों और अनियमित यात्राओं पर रोक लगाना था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देश में यह अभियान चलाया गया।

मुरादाबाद में उत्तर रेलवे ने 1,43,270 रुपए का राजस्व इकट्ठा किया।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अंकित शर्मा की अगुवाई में 27 टिकट चैकिंग स्टॉफ और 4 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने 26 ट्रेनों में सघन जांच की। इस दौरान कुल 142 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इसके अलावा 4 अवैध वेंडर्स, 135 मुसाफिर गैर कानूनी तरीके से सफर कर रहे थे, 2 यात्री धूम्रपान करते भी पाए गए और 18 यात्री गंदगी फैलाते पकड़े गए। इस अभियान से मुरादाबाद में उत्तर रेलवे ने 1,43,270 रुपए का राजस्व इकट्ठा किया।

देहरादून में इस अभियान से 21,675 रुपए का रेल राजस्व वसूला

देहरादून रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह का अभियान चलाया गया। यहां 10 टिकट चैकिंग स्टॉफ और 4 आरपीएफ जवानों ने 8 ट्रेनों में जांच की। इस दौरान 51 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। इसके अलावा 1 यात्री धूम्रपान करते पकड़ा गया और 9 यात्री गंदगी फैलाने के दोषी पाए गए। देहरादून में इस अभियान से 21,675 रुपए का रेल राजस्व वसूला।

नतीजा क्या रहा? कुल कितना राजस्व वसूला

Advertisment

मुरादाबाद और देहरादून दोनों स्टेशनों पर चलाए गए इस विशेष टिकट चैकिंग अभियान से उत्तर रेलवे को कुल 1,64,945 रुपए का राजस्व वसूला। मंडल रेल प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए इस तरह के अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे।

ट्रेन में बिना टिकट सफर बिल्कुल न करें यात्री

उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि प्लेटफॉर्म पर बिना टिकट न जाएं, ट्रेन में बिना टिकट सफर बिल्कुल न करें। इसके अलावा जिस श्रेणी (दर्जा) का टिकट हो, उसी कोच में सफर करें। रेलवे का कहना है कि नियमों का पालन करने से मुसाफिरों को भी सुविधा होती है और रेलवे सेवाएं और बेहतर तरीके से चलती हैं।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत

यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में

Advertisment
Advertisment