/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/hth-2025-10-15-18-06-23.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद मंडल में संभल और अमरोहा की बेहतर रैंक है, जबकि मुरादाबाद और रामपुर पिछड़ गए हैं। मुरादाबाद की प्रदेश में 60वीं रैंक है, वहीं रामपुर 68वें स्थान पर रहा। संभल 21वें और अमरोहा 31वें स्थान पर है।
पिछले साल की तुलना में मुरादाबाद की रैंक नीचे खिसकी है
पिछले साल की तुलना में मुरादाबाद की रैंक नीचे खिसकी है। पिछली बार मुरादाबाद की 42वीं रैंक रही थी, लेकिन इस बार राजस्व में 58वीं और विकास कार्यों में 43वीं रैंक है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में कहा है कि आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की स्थिति खराब है, वे सुधार करें।
मुरादाबाद में पीएम सूर्य घर, ग्राम्य विकास, नमामि गंगे योजना में खराब प्रदर्शन के कारण रैंकिंग प्रभावित हुई है। इन विभागों की खराब स्थिति के कारण मुरादाबाद की रैंकिंग में गिरावट आई है। अब इन विभागों में सुधार की जरूरत है ताकि मुरादाबाद की रैंकिंग में सुधार हो सके।
यह भी पढ़ें: मजदूरी विवाद में चाकूबाजी, राजमिस्त्री का गला रेता; हालत गंभीर
यह भी पढ़ें: नकली घी का कारोबार धड़ल्ले से, खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारी रेड
यह भी पढ़ें: शादी से इनकार पर प्रेमी के घर धरने पर बैठी युवती
यह भी पढ़ें: युवती से दुष्कर्म और धमकी का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार