Advertisment

Moradabad: अल्शिफा नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. रेहाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस को डॉक्टर की तलाश

नगर में स्थित अल्शिफा नर्सिंग होम में हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर अस्पताल संचालिका डॉ. रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

author-image
Anupam Singh
cvv
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

कुंदरकी नगर के बरेलीवाली में स्थित नर्सिंग होम जच्चा-बच्चा की हो गई थी मौत

नगर में स्थित अल्शिफा नर्सिंग होम हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉ. रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुंदरकी नगर के बरेली वाली में स्थित नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया था। जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। 

यह भी पढ़ें:Moradaba: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा बच्चा की मौत

इस मामले में महिला के पति राहुल ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी पत्नी की आठ फरवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई। राहुल अपनी पत्नी को लेकर नगर के अल्शिफा नर्सिंग में ले गया था,जहां पर डॉक्टर रेहाना के यहां भर्ती करवा दिया,जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान डॉक्टर ने उसका कुछ समय बाद प्रसव करवा दिया। थोड़ी देर बाद नवजात की मौत हो गई और महिला को ब्लीडिंग शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें:Moradabad: लाखों की न्यू स्कूटी जलकर स्वाहा

जब राहुल ने इसकी शिकायत की और तबियत बिड़गने पर मुरादाबाद ले जाने की बात कही तो डॉक्टर ने मनाकर घर ले जाने को कह दिया। राहुल अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया। सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई। कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी शौरभ बतरिया की शिकायत पर अल्शिफा नर्सिंग होम की संचालक रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे जेल भेजने के लिए तलाश रही है।

यह भी पढ़ें:एमडीए: ले लो, फ्लैट ले लो

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में केपीएस स्कूल की टीचर को साहूकार ने मारी गोली, तीन राउंड किए फायर

Advertisment
Advertisment