/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/DfFrtClSfodr5Aslu3Fm.jpg)
वीडियो बनाकर खुदकुशी करने वाले संदीप की मौत के मामले में कटघर पुलिस ने उसकी पत्नी नीलम, ससुर पप्पू, फूफेरे ससुर रॉकी, फुफेरी सास गीता, साली गुड़िया और पत्नी के प्रेमी जतिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा संदीप के भाई मनीष की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें उसने मारपीट और धमकी देने का भी आरोप लगाया है। थाना कटघर के आंबेडकरनगर शिवपुरी निवासी संदीप (39 वर्ष) एक स्कूल वैन चलाता था। उसकी शादी करीब 15 साल पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर थान निवासी नीलम मसीह से हुई थी। दो बेटियां किट्टू और इनाया हैं।
मृतक के भाई ने दी पुलिस को तहरीर
मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बाद इस मामले में संदीप के भाई मनीष ने पुलिस को तहरीर दी। जिसमें बताया कि भाई संदीप को उसकी पत्नी और सुसराल वाले काफी समय से मानसिक तौर पर प्रताडित कर रहे थे। उसके साथ मारपीट करते थे और पत्नी नीलम से तलाक लेने के लिए दबाव बना रहे थे।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में Love Jihad का मामला आया सामने, ग्रामीण बोले 6 माह के भीतर दूसरा मामला
मनीष ने पुलिस को बताया कि 13 फरवरी 2025 को उसका भाई संदीप अपनी पत्नी के पास उसके फूपा के सिविल लाइंस के मिशन कंपाउंड में उसे लेने गया था। जहां उसकी पत्नी एक सप्ताह से रूकी थी। मनीष ने तहरीर में यह भी बताया कि उसकी भाभी नीलम के जतिन से संबंध है।
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
आरोप लगाया कि इसी कारण उसके भाई संदीप को नीलम के फूफा रॉकी ने कॉल करके अपने घर बुलाया था। आरोप लगाया कि वहां नीलम के फूफा रॉकी, बुआ गीता, ससुर पप्पू मसीह, साली गुड़िया और जतिन ने संदीप के साथ बुरी तरह मारपीट की ओर आत्महत्या के लिए उकसाया। जिससे परेशान होकर घर आने के बाद रात करीब 11 बजे संदीप ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने वीडियो बनाई, जिसमें आरोपियों का नाम लिया है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल
मनीष ने तहरीर में यह भी बताया कि जब उसने संदीप के मौत की सूचना उसकी पत्नी नीलम और उसके परिवार वालों को दी तो सभी ने गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि किहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। इस संबंध में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मनीष की तहरीर के आधार पर सभी छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।