/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/epCmQtz0zIvVzZ1BG5as.jpg)
फोटो:थाना छजलैट(वाईवीएन) (मुरादाबाद)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया,जब एक युवक को लाठी डंडों से पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक युवक सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के काजीपुरा का रहने वाला था। मौके पर सीओ कांठ अपेक्षा निंबाड़िया और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इसके बाद फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/wiC0uwB74IQQJ40HPFO2.jpg)
दोनों दोस्तों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार मृतक निखिल पाल सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा का रहने वाला था,उसकी दोस्ती छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली निवासी यश चौधरी से थी,और दोनों दोस्त चोरी की वारदातों को एक साथ अंजाम देते थे। इन दोनों के बीच कुछ दिन पहले माल के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से निखिल अपने दोस्त यश का फोन नहीं उठा रहा था। आज किसी नए नंबर से यश चौधरी द्वारा निखिल को चोरी के माल को बेचने का लालच देकर बुलाया गया था। तभी यश ने अपने साथियों के साथ निखिल का अपहरण कर लिया और अपने गांव कुचावली ले आए जहां पर लाठी डंडों से पीट पीट कर युवक निखिल पाल को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। सिविल लाइंस के काजीपुरा निवासी पार्षद कृपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने यश कुमार, उसके पिता अजीत सिंह, मां ऋतु, अमित, अनिल, हरज्ञान, प्रमोद, चंचल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/03/OsKLgBtcyQ94yb1FjTh8.jpg)
घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कुचावली से एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, मौके से फॉरेंसिक फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किए हैं। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस घटना को बारीकी से जांच कर रही है।आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर
यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में