/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/3sIFIQJtMMhbO0Zpi9bP.jpg)
अब मुरादाबाद के जो लोग जर्मनी, इजराइल व जापान में केयरटेकर और मरीजों की देखभाल की नौकरी करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए सुनेहारा मौका है,क्योंकि सेवायोजन विभाग की तरफ से एक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसके माध्यम से विदेश में नौकरी की जानकारी प्राप्त कर लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात
विदेश में नौकरी के बदले इतनी मिलेगी सैलेरी
सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के माध्यम से जापान में नौकरी के वेतन के रूप में लगभग एक लाख सोलह हजार नौ सौ छियत्तर रूपये (116976) प्रतिमाह मिलेंगे।वहीं जर्मनी में नर्सिंग हेतु वेतन लगभग दो लाख उनतीस हजार नौ सौ पच्चीस रुपए (229925)प्रतिमाह व इजराइल में केयरगिवर व पेशेन्टकेयर हेतु वेतन लगभग एक लाख इकतीस हजार रुपए (131818) प्रतिमाह मिलेंगे। इन पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों की मांग की गई है्र, जिसकी विज्ञप्ति सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अब इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मुरादाबाद में मीडिया कर्मियों से उलझे
सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल से करें जानकारी प्राप्त
सहायक सेवायोजन अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग के रोजगार संगम पोर्टल पर विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध है। पोर्टल पर ही ओवरसीज जॉब आइकॉन के अंदर अगर कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी देखना चाहता है,तो जर्मनी, जापान और इजरायल इन तीन देशों के लिए वैकेंसी वेब साइट पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसराइल में टोटल वैकेंसी 5000 हैं। इसी प्रकार जर्मनी में टोटल वैकेंसी ढाई सौ है और जापान के लिए 50 वैकेंसी निकाली गई हैं। यह तीनों ही वैकेंसी एएनएम जीएनएम, बीएससी नर्सिंग के लिए है, जो भी बच्चे इन योग्यता को धारण करते हैं। वह इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इन वैकेंसियों के इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विदेश में नौकरी करने का अपना सपना भी पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:शहर में चर्चित हुआ स्ट्रीट डॉग की हत्या का मामला, दर्ज कराये गये एफआईआर