Advertisment

Moradabad: जीएसटी विभाग कर संकलन के लिए चलाएगा अभियान

मुरादाबाद जोन में सचल इकाइयों की धरपकड़ और विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की छापेमारी के माध्यम से अधिक जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया है। वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24 की तुलना में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है।

author-image
Roopak Tyagi
कििहह

फोटो: वाणिज्य कर विभाग

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईवीएन संवाददाता।बीते साल की तुलना में राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में सचल इकाइयों की धरपकड़ और विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की छापेमारी के माध्यम से अधिक जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया है। वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24 की तुलना में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है।

27 करोड़ 14 लाख का हुआ जीएसटी संग्रह

राज्य कर विशेष अनुसंधान शाखा एडिशनल कमिश्नर, आरए सेठ ने बताया कि राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में वर्ष 2024-25 के दौरान एसबीआई की छापेमारी एवं जांच से 36 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स संग्रह दर्ज हुआ, जोकि वर्ष 2023-24 की तुलना में 9 करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है। पिछले साल 27 करोड़ 14 लाख रुपए का जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया था। 

2024 में हुई थी बड़ी टैक्स बसूली

वर्ष 2023-24 में एसआईबी द्वारा 197 और 2024-25 में 196 छापे की कार्रवाई की गई। सचल इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक लाख 71 हजार 539 वाहनों की धरपकड़ करके 38 करोड़ 19 लाख रुपए की टैक्स वसूली की। वर्ष 2023-24 के दौरान एक लाख 22 हजार 623 वाहनों की जांच करके 27 करोड़ 80 लाख रुपए की टैक्स वसूली की थी। 

मॉनिटरिंग बढ़ाएगा विभाग

करापवंचन को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार निगरानी करके कार्रवाई की जा रही है। जिसका सिलसिला वर्तमान वित्तीय वर्ष में और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। करापवंचकों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment