/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/v0qjejlOUpvcRHQxzorp.jpg)
फोटो: थाना सिविल लाईन्स
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र में एसी के पाइप से निकलने वाले पानी के विवाद में दबंगों ने महिला और उसकी बहू को बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की और पीड़िता की तहरीर के आधार के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
महिला और उसकी बहू को मारा पीटा
घटना फकीरपुरा चौकी क्षेत्र की है। यह निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसके घर में अपने एयरकंडीशनर का पाइप डाल रखा है। जिससे घर के बरामदे में गंदगी हो जाती है। महिला ने बताया कि जब उसने पाइप हटाने के लिए कहा तो पड़ोसी महिला गाली गलौज करने लगी। उस समय पीड़िता और उसकी उसकी बहू घर में अकेली थी।
महिलाओं के विवाद में कूदे पुरुष,छेड़छाड़ का आरोप
आरोप लगाया कि गाली देने से मना करने पर आरोपी महिला, उसकी बहू, बहू के पिता, बहू के भाई समेत छह लोगों ने घर में घुसकर मारपीट और पत्थरबाजी की। आरोपियों ने पीड़िता को लातघूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। बहू बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। आरोप लगाया कि आरोपी महिला के साथ आए पुरुषों ने उसकी बहू के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता भी की।चीखपुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मोजूद है। घटना की शिकायत थाने पर की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर क्षेत्राधिकारी के पास गुहार लगाई। सीओ सिविल लाईन्स कुलदीप गुप्ता के आदेश पर सिविल लाईन्स थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए