Advertisment

Moradabad: मरीजों की सुविधा के लिए जिला अस्पताल के पास ही हो आईसीयू का निर्माण,जिलाधिकारी से मांग

जिला पर्यावरण समिति के सदस्य विपिन गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरणविद कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एडीएम प्रशासन से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: जिलाधिकारी कार्यालय

फोटो: जिलाधिकारी कार्यालय Photograph: (मुरादाबाद )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।मंडल स्तरीय जिला अस्पताल परिसर में सौ बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण पूर्व में प्रस्तावित जगह के बजाय किसी और जगह बनाए जाने का जिलाधिकारी कार्यालय में उठाया गया। जिला पर्यावरण समिति के सदस्य विपिन गुप्ता के नेतृत्व में पर्यावरणविद कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने एडीएम प्रशासन से मिलकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाई। 

सिविल लाईन्स क्षेत्र में हो आईसीयू वार्ड का निर्माण

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना था कि सौ बेड के आईसीयू वार्ड का निर्माण पूर्व में जिस जगह पर प्रस्तावित किया गया है उसकी जद में हर्बल पार्क आ रहा है, जहां बैठकर मरीज और तीमारदार सेहत भरी हवा लेते हैं। मांग उठाई कि आईसीयू के निर्माण से अस्पताल परिसर में बने हर्बल पार्क पर आंच नहीं आना सुनिश्चित किया जाए। विपिन गुप्ता ने बताया कि डीएम को संबोधित ज्ञापन देकर आईसीयू का निर्माण पुलिस लाइन के सामने टाइटस स्कूल की जमीन पर कराना सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर विपिन गुप्ता, आनंद कुमार त्रिपाठी, रमेश सिंह आर्य, नैपाल सिंह, शिशिर सक्सेना, ऋचा सक्सेना, डॉ. मधुबाला त्यागी आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें: Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

Advertisment
latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment