Advertisment

Moradabad: शिविर में "विज्ञान ही है असली चमत्कार, के प्रति स्वंय सेविकाओं को किया गया जागरूक

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय में शिविर के पांचवें दिन "विज्ञान ही है असली चमत्कार, इसे अपनाकर बनो होशियार" पर मंथन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ प्रार्थना, लक्ष्य गीत व योगाभ्यास से किया गया। इस शिविर में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

author-image
Avik Kumar
कगि

कार्यक्रम में छात्राओं को प्रयोग करके दिखाती शिक्षिका।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स महाविद्यालय में शिविर के पांचवें दिन "विज्ञान ही है असली चमत्कार, इसे अपनाकर बनो होशियार" पर मंथन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ प्रार्थना,लक्ष्य गीत व योगाभ्यास से किया गया। इस शिविर में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विज्ञान की बारिकियां जानी। 

यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-28 जिम्मेदारों की अनदेखी का हो रहा शिकार

शिविर में छात्राओं ने जानी  विज्ञान की बारिकियां 

Advertisment

शिविर में प्रचार्या चारु मेहरोत्रा ने शिविर में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर ढोंगी लोग मासूम लोगों को अपने चमत्कार दिखाकर मूर्ख बनाते हैं। जबकि कोई चमत्कार नहीं होते, विज्ञान पर आधारित घटनाएं ही होती हैं,मगर संबंधित विषय में ज्ञान न होने के कारण हम पागल बन जाते हैं। अंधविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक जागरूकता फैलाने के लिए वैज्ञानिक सोच व तथ्यों का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिविर में रसायन विज्ञान प्रभारी डॉ.सविता अग्रवाल ने लोगों और स्वयंसेविकाओं को बोतल से जिन्न निकालना,नींबू काटकर खून निकलना, थर्माकोल को गायब करना आदि का प्रयोग करके दिखाया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डॉ.रेनू शर्मा ने किया। इस शिविर में सना,नेहा,अमरीन आदि छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने में अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग: सरकार की आंख बेमिसाल, मुर्दों को दिखा रही जिंदा, लुट रहा सरकारी खजाना

 यह भी पढ़ें:  मुरादाबाद में भाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम का अखिलेश यादव पर  हमला

Advertisment

Advertisment
Advertisment