Advertisment

Moradabad: घायल बंदर का बरेली में चल रहा उपचार,तीसरी मंजिल से गिरकर हुआ था घायल

मुरादाबाद में एक बंदर तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया।घायल अवस्था में बंदर को जिला पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत में पहले से सुधार बताया गया है।

author-image
Roopak Tyagi
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गोकुलदास निवासी मुर्तजा अली के घर बीते 7 अप्रैल को एक बंदर तीसरी मंजिल से उनके आंगन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मुर्तजा बंदर को लेकर तत्काल थाने पर पहुंच गए। उस समय थाने पर लालबाग चौकी प्रभारी एसआई ओम शुक्ला मौजूद थे। आनन-फानन में चौकी प्रभारी ओम शुक्ला खून से लथपथ घायल बंदर को गोद में लेकर ताड़ीखाना स्थित पशु चिकित्सालय पहुंच गए। वहां डॉक्टरों ने उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि बंदर को हेड इंजरी है। दो दिन तक उस बंदर का मुरादाबाद ही उपचार हुआ।

घायल बंदर को बरेली किया गया रेफर

इस दौरान चौकी प्रभारी उसके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे। दो दिन में भी जब बंदर की हालत में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ और उसे होश नहीं आया तो चौकी प्रभारी परेशान हो गए। उन्होंने पशु चिकित्सक से बात की। पशु चिकित्सक ने कहा कि यदि बंदर को बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ले जाया जाय तो उसकी जान बचाई जा सकती है।

पहले से बंदर की हालत में सुधार

पशु चिकित्सक की सलाह के बाद चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह से अनुमति लेने के बाद बुधवार को बंदर को लेकर आईवीआरआई बरेली पहुंचे और उसे भर्ती कराया। चौकी प्रभारी ओम शुक्ला ने बताया कि अब बंदर की हालत में सुधार है। 

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने

moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news moradabad hindi samachar latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment