Advertisment

Moradabad: IPL satta: अंडरग्राउंड हुए सट्टे के बड़े बुकी

Moradabad: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 10 लोगों को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फ्लैट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकडे गए आरोपीयों ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 11 बड़े बुकी के नाम का भी खुलासा किया था।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। थाना क्षेत्र के फ्लैट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पकड़े  गए आरोपीयों ने आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने मुरादाबाद में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 10 लोगों को सिविल लाइंस वाले 11 बड़े बुकी के नाम का भी खुलासा किया था। लेकिन सभी बड़े 11 बुकी पुलिस कि गिरफ्त से दूर हैं। यह सभी पिछले शनिवार से मुरादाबाद शहर छोड़कर अंडर ग्राउंड हो गए है। भले ही पुलिस इस मामले में दर्ज किए गए मुकदमे में नए नाम जोड़कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन सट्टे के कारोबार से जुड़े मुरादाबाद के बड़े बुकी को गिरफ्तार नहीं कर पाने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बीते 12 अप्रैल को भी पकड़े गये सट्टेबाजी 

आईपीएल मैच शुरू होते ही मुरादाबाद में मैच पर सट्टा लगाने का कारोबार शुरू हो जाता है। आईपीएल में  में कई नेताओं सहित बड़े बड़े कारोबारी शामिल हैं। बीते 12 अप्रैल शुक्रवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कौशल कपूर के फ्लैट में आईपीएल में चैनई सुपर किंग्स व कोलकाता नाईट राईटर्स का मैच था। मैच में लगे सट्टे से उन लोगों को अच्छा मुनाफा हुआ था। यह सभी लोग बैठे इसी मुनाफे की चर्चा कर रहे थे कि अचानक पुलिस ने पहुंचकर लोगो को मौके पर ही पकड़ लिया। तथा इनके मोबाईलो मे सट्टे की सारी चैट, लिंक तथा आईडी व पासवर्ड भी पुलिस ने देख लिये थे।  इन सब की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सिविल लाईन्स में धारा 112, 318(4) बीएनएस व 3/4 जुआ अधिनियम व 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्राइमरी शिक्षक सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, आकाश, हेमन्त कुमार, मो० शहजादे सलीम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो दिन बाद फरार चल रहे साहिल नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किये गए थे। इसको भी पुलिस ने जेल भेज दिया। इसी मामले में दो लोगों के नाम पुलिस ने मुकदमे में और जोड़े है। पकड़े गए 10 लोगों में 3 सरकारी अध्यापक हैं।

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले पकड़े गए। कौशल कपूर ने बताया था कि मुरादाबाद शहर के कमल दीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेज, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा व कमल छावड़ा आदि आईपीएल की शुरुआत से ही आईपीएल के सबसे बड़े बुकी है।

Advertisment

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने में पकड़े गए अब तक कई लोग 

आईपीएल मैच में सट्टा लगाने में पकड़े गए कौशल कपूर ने पकड़े  जाने के बाद मुरादाबाद में आईपीएल के बड़े बुकी कमल दीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेज, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावड़ा व कमल छावड़ा आदि का नाम बताया था। पुलिस ने कौशल कपूर सहित छात्र संघ अध्यक्ष व प्राइमरी शिक्षक सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, आकाश, हेमन्त कुमार, मो० शहजादे सलीम और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


आईपीएल के बड़े बुकी कमल दीप टण्डन, राजदीप टण्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डुडेज, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावडा व कमल छावडा पुलिस कि गिरफ्त से बाहर है। फरार चल रहे सभी आरोपियों में से पुलिस एक हफ्ते में किसी भी एक आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई ना गिरफ्तार कर सकी है।

Advertisment

आज कोर्ट में होगी जमानत पर सुनवाई

जेल में बंद सट्टा माफियाओं की आज जिला न्यायालय में सुनवाई होनी है। इसको लेकर कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दो दिन पहले दो सट्टा माफियाओं ने उच्च न्यायालय में मुकदमा निरस्त कराने की अपील की थी। जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया था। 

यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को छोड़ना होगा मुरादाबाद

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

Advertisment
Advertisment