/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/19/lodA7LS3Oprg3xxiXxXY.jpg)
CM YOGI Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद में एक नया और आधुनिक पार्क तैयार किया गया है, जिसे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सेक्टर-10 में विकसित किया है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को ध्यान में रखते हुए इस पार्क को सजाया गया है। बच्चों के लिए खेल उपकरण, बुजुर्गों के लिए वॉकिंग ट्रैक और आकर्षक बागवानी इसकी खासियत हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पार्क का उद्घाटन
इस पार्क का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द करने वाले हैं। उद्घाटन की संभावित तिथि को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एमडीए उपाध्यक्ष शैलेष कुमार स्वयं निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
पार्क में सोलर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक बेंच और हरियाली के बीच बैठने की व्यवस्था जैसे आधुनिक फीचर शामिल किए जा रहे हैं। यह पार्क न सिर्फ स्थानीय लोगों को बेहतर वातावरण देगा, बल्कि आने वाले समय में पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला पंचायत में कार्मिकों की कमी से विकास की गति धीमी, जानें क्या बोलीं, जिपंअ शैफाली
यह भी पढ़ें: Moradabad: घरेलू विवाद में पति पत्नी ने एक दूसरे पर किया तेजाब से हमला,अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें: Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)