/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/krishi-2025-08-27-11-21-38.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शासन के निर्देश पर किए जा रहे हैं डिजिटल फसल सर्वेक्षण की शुरुआत में ही मुरादाबाद पीछे गया है l मंगलवार को मुरादाबाद प्रदेश में 74वें स्थान पर रहा उपनिदेशक कृषि का कहना है l कि कार्य में गति बढ़ाने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा रहा है l
सोमवार को पूरे जिले में, करीब एक गांव में ही सर्वेक्षण हो सका
शासन की एग्रीस्टैक योजना के तहत एक खसरा पड़ताल में डिजिटल फसल सर्वेक्षण किया जाना है l इसकी शुरुआत 24 अगस्त को हो रही है, लेकिन मुरादाबाद प्रदेश के उन 19 जिलों में शामिल था l जहां पर पहले सेटेलाइट से विवरण लेने के लिए कहा गया था l इसीलिए मुरादाबाद में 25 अगस्त से काम शुरू होना था l अन्य विभागों के लिए कृषि विभाग के कर्मचारियों के विरोध की वजह से, यहां पर कार्य शुरू नहीं हो सका, सोमवार को पूरे जिले में, करीब एक गांव में ही सर्वेक्षण हो सका, इसके कारण मुरादाबाद का स्थान पूरे प्रदेश में 74वां आया है l
वही इस पर उप कृषि निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि मैंने कृषि विभाग के कर्मचारियों से वार्ता करके, सर्वेक्षण का कार्य शुरू करवाया करवा दिया है, इसीलिए जल्द ही यहां की प्रगति में तेजी आ जाएगी, सर्वेक्षण के लिए तहसील स्तर से टीमे बनाई गई है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल