Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दहेज में फॉर्च्यूनर कार, न देने पर शादी तोड़ी: पुलिस ने सात के खिलाफ दर्ज की FIR

Moradabad: मुरादाबाद में दहेज में फॉर्च्यूनर कार  नकदी और प्लॉट नहीं देने पर शादी तोड़ दी गई। जबकि, मांगनी में लड़की पक्ष ने 18 लाख 50 हजार नकदी और सोने के जेवर में खर्च हो गए। 

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद में दहेज में फॉर्च्यूनर कार  नकदी और प्लॉट नहीं देने पर शादी तोड़ दी गई। जबकि, मांगनी में लड़की पक्ष ने 18 लाख 50 हजार नकदी और सोने के जेवर के अलावा काफी रुपए उपहार में खर्च हो गए। 

मंगनी के दौरान लगभग 18.50 लाख रुपये नकद, जेवरात और उपहार में खर्च किए थे

मुरादाबाद के थाना नागफनी इलाके में रहने वाले मोहम्मद नईम जो कि पेशे ने निर्यातक हैं उन्हेंने अपनी बेटी की शादी 4 माह पहले रामपुर निवासी अब्दुल्ला मुआज से तय की थी। नईम का आरोप है कि उन्होंने मंगनी के दौरान लगभग 18.50 लाख रुपये नकद, जेवरात और उपहार में खर्च किए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, शादी का वक्त जैसे-जैसे करीब आता गया, वैसे-वैसे दहेज के लिए लड़के वालों की डिमांड बढ़ती गई।

मांग पूरी न होने की बात सुनते ही आरोपियों ने गाली-गलौज की

 निकाह की तारीख देने के वक्त लड़के पक्ष की ओर से फॉर्च्यूनर कार, 15 लाख रुपये नकद और एक प्लॉट की डिमांड की गई। आरोप है कि, बीती 15 अगस्त 2025 को आरोपी अब्दुल्ला मुआज, नासिर खां, अब्दुल्ला हमजा उर्फ मून, फरजाना, यासमीन, साइम शम्सी और तूबा पीड़ित के घर पहुंचे और दहेज की मांग दोहराई। मांग पूरी न होने की बात सुनते ही आरोपियों ने गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित नईम ने एसएसपी सतपाल अंतिल से इंसाफ की गुहार लगाई

Advertisment

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़ित नईम ने संबंधित थाने नाग़फनी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन, कोई सुनवाई न होने और बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बाद पीड़ित नईम ने एसएसपी सतपाल अंतिल से इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद थाना नागफनी पुलिस ने सात नामज़द आरोपियों रामपुर के शाहबाद गेट निवासी अब्दुल्ला मुआज, नासिर खां (अब्दुल्ला मुआज के पिता) अब्दुल्ला हमजा उर्फ मून, फरजाना, यासमीन, साइम शमसी और तूबा के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न के अलावा धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। 

थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार के अनुसार सात नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस

Advertisment

यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत

यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में

Advertisment
Advertisment