/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/09/mYRmbXYwoJdvTE6eWCnS.jpg)
भोजपुर थाना
भोजपुर थाना क्षेत्र के खानपुर में दुकान में अपनी दुकान को लुटता देख पूर्व प्रधान को बर्दाश्त नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान ने बदमाशों द्वारा दुकान का सामान निकालकर स्कार्पियों में भरने का विरोध किया। इससे बदमाश आगबबूला हो गये और पूर्व प्रधान को पीटना शुरू कर दिया। बचाने पहुंची पत्नी को भी नहीं बख्शा। उनको भी चोटिल किया। चीख-पुकार सुनकर जुटे स्थानीय लोगों ने एक चोर को दौड़ाकर दबोच लिया, जबकि तीन मौके से भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चोर को बंधक बनाकर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधान ने भी जिला अस्पताल में अपना उपचार कराया। देर शाम होश में आने पर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने फरार साथियों के नाम बताए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरी की घटना का राजफाश किया जाएगा।
पूर्व प्रधान की सिरसवां दोराहा पर है जनरल स्टोर
भोजपुर के खानपुर स्थित सिरसवां दोराहा-जामा मस्जिद मार्ग पर सूफी उर्फ प्रेमशंकर का जनरल स्टोर है। वह पूर्व प्रधान हैं। कुछ दूरी पर परिवार समेत रहते हैं। मंगलवार रात दुकान बंद कर वह घर चले गए। करीब डेढ़ बजे गांव का ही गब्बर शादी समारोह से लौट रहा था। उसकी नजर दुकान के ताले तोड़ रहे चोरों पर पड़ी। उसने कॉल कर घटना की जानकारी दी। इस पर प्रेमशंकर अपनी पत्नी के साथ दुकान पहुंचे। बकौल प्रेमशंकर उस वक्त चोर दुकान से सामान कार में भर रहे थे।
बदमाशों ने किया फायर
विरोध करने पर तमंचों की बटों से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी इंद्रवती के साथ भी मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पकड़े जाने के डर से चोरों ने भागना शुरू कर दिया। इस दौरान एक फायर भी किया, जो कि मिस हो गया। लोगों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चोर करीब 22 हजार की नकदी व सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने पूर्व प्रधान के बेटे की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि चोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश में आने पर उससे पूछताछ की जाएगी। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने