/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/iHov1gb0RPB7oQENcf4h.jpg)
क्लब के लोगों को सम्मानित करते आरएसडी अस्पताल के पदाधिकारी
वाईबीएन संवाददाता।
घर के नजदीक मिलेगा अच्छा उपचार
आरएसडी अस्पताल व रिसर्च सेंटर में एक अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन का उद्घाटन किया गया,जिससे शहर के लोगों को अच्छा उपचार मिल सकेगा। अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Moradabad: गिरवी रखे जेवर को हड़प लिया प्रभा ज्वैलर्स ने
क्लब का उदेश्य जरुरतमंदों की सहयता करना
उद्घाटन के दौरान रोटेरियन दीपक खन्ना ने कहा कि रोटरी क्लब का उदेश्य लोगों की सहयता करना है। हम लोग पिछले कई सालों से क्लब के माध्यम से जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। बताया कि यह अत्याधुनिक डायलिसिस मशीन लोगों के अच्छे उपचार के लिए प्रदान की गई है,जिससे जरुरतमंद लोगों को अच्छा उपचार मिल सके। कहा कि क्लब लोगों की सेवा के लिए तत्पर हाजिर रहता है।
यह भी पढ़ें:जाने मुरादाबाद के मौसम का हाल
यह लोग रहे उपस्थित
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ गौरव कुमार ने बताया कि शनिवार को आरएसडी अस्पताल में आम जनता के स्वास्थ्य के लिए मशीन का लोकार्पण किया गया है। यह डायलिसिस मशीन थाने रोटरी चैरिटी ट्रस्ट महाराष्ट्र के डिग्री रोटेरियन दिनेश मेहता और रोटेरियन दीपा खन्ना के सहयोग से मानव स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा किआरएसडी अस्पताल में पूर्व से ही कई डायलिसिस मशीन संचालित की जा रही हैं ,जिसका लाभ किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान आरएसडी अकैडमी के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार ,अध्यक्ष डॉ जी कुमार,डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ गरिमा शर्मा,वित्त निदेशक डॉ अजय शर्मा,पंकज शर्मा, डॉ अमित सक्सेना व अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: टीएमयू students को बताईं नर्सिंग की नई techniques