Advertisment

Moradabad: घर में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़,पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

घर में घुसकर छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि छात्रा को बचाने आई पड़ोसी महिलाओं के साथ तीन लोगों ने मारपीट की है।

author-image
Roopak Tyagi
DOOD

फोटो- कोतवाली ठाकुरद्वारा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में छात्रा को घर में अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की गई। छात्रा को बुरी नियत से दबोच लिया गया। छात्रा ने बमुश्किल अपनी आबरू लूटने से बचाई, और शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा को अकेला पाकर घर में घुसा युवक

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कहा कि वह अपनी दुकान पर था। घर पर बेटी अकेली थी, तभी गांव के ही आकाश पुत्र विनय कुमार, घर मे घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जब बेटी ने अश्लील हरकतों का विरोध किया तो उसने बेटी को बुरी नियत से दबोच लिया। इसके बाद आकाश ने फोन कर अपने भाई अंकित और राहुल को भी बुला लिया। तीनों आरोपियों ने बेटी व पड़ोस में मौजूद अन्य महिलाओं के साथ मारपीट की।महिलाओं की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों को आता देख तीनों लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फ़रार हो गए।

मामले में कराई जा रही है जांच:प्रभारी निरीक्षक

वहीं ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही तीनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

moradabad news today moradabad hindi samachar
Advertisment
Advertisment