Advertisment

Moradabad: नगर निगम ने की, 87 लाख रुपये की वसूली

नगर निगम की टीम ने बड़े बकाएदारों के 24 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई। एक बकाएदार ने 20 लाख की धनराशि जमा की। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जानकारी दी।

author-image
Anupam Singh
केतजी
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शनिवार को नगर निगम की टीम ने बड़े बकाएदारों के 24 प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई। बवाल या फिर हंगामा होने के चलते भारी फोर्स व प्रवर्तन दल के सदस्यों की मौजूदगी में निगम टीम द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। कुछ बकाएदारों के द्वारा थोड़ी धनराशि मौके पर ही जमा कर सीलिंग रोकने के लिए कुछ समय देने की मांग की।

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

अधिकारियों ने दो से चार दिन का समय दिया। चेतावनी दी कि निर्धारित समय के भीतर बकाए की धनराशि हर हालत में जमा करा दी जाए। वरना सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर शनिवार को टीम द्वारा 87 लाख की धनराशि वसूल भी की गई। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में निगम टीम आदर्श नगर, संजय नगर, शिव नगर, रहमत नगर, असालतपुरा, बौद्धविहार, पंडित नगला, रामपुर रोड, दिल्ली रोड स्थित बड़े बकाएदारों के यहां पहुंची। बकाएदारों से मौके पर ही धनराशि जमा करने को कहा।

यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ

Advertisment

एक बकाएदार ने 20 लाख की धनराशि जमा की। शेष के द्वारा कोई भी पैसा जमा नहीं किया गया। इसके बाद एक के बाद 24 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया। कुछ बड़े बकाएदारों के एकाउंट भी सीज करने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि बकाएदार समय रहते बकाया टैक्स जमा कर दें। वरना प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment