Advertisment

Moradabad: अवर अभियंताओं के आगे अधिशासी अभियंता ने घुटने टेके, डीएम के प्रतिनिधि मंडल के सामने मानी सभी मांगे

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल सफल हो गई। 20 दिन चली हड़ताल के बाद गुरुवार की देर रात तक जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता की बैठक में अवर अभियंताओं की सभी मांगों को अधिशासी अभियंताओं ने मान लिया है।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: धरने पर बैठे अवर अभियंता

फोटो: मांगे पूरी होने के बाद प्रसन्न मुद्रा में बैठे अवर अभियंता Photograph: (मुरादाबाद )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंताओं की हड़ताल सफल हो गई। 20 दिन चली हड़ताल के बाद गुरुवार की देर रात तक जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता की बैठक में अवर अभियंताओं की सभी मांगों को अधिशासी अभियंताओं ने मान लिया है। जिसके बाद क्षेत्रीय मंत्री अमित तेजान ने अधिशासी अभियंता के द्वारा अवर अभियंताओं के प्रति दोबारा गलत व्यवहार करने पर अनिश्चितकालीन धरना देने की बात के साथ हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की है। शुक्रवार दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक के बाद सभी अवर अभियंता कार्य पर लौट गए हैं।    

अधीक्षण अभियंता बोले अब नहीं होगी गलती

अधीक्षण अभियन्ता, मुरादाबाद वृत्त, लोनिवि एसपी सिंह की अध्यक्षता एवं जिला अधिकारी के भेजे गए प्रतिनिधि एडीएम सिटी ज्योति सिंह, एसीएम द्वितीय अजय मिश्रा,एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह , डी एसओ अजय प्रताप सिंह ने अधिशासी अभियंता कुलदीप कुमार संत और,क्षेत्रीय मंत्री डिप्लोमा इंजी.संघ अमित तेजान  के साथ मौजूद अन्य अवर अभियंताओं के बीच बैठक आयोजित की गई । जिसमें  और अधीक्षण अभियन्ता कुलदीप कुमार संत से सभी बिंदुओं पर बिन्दुवार वार्ता की गई।जिसमें सभी के समक्ष अधिशासी अभियंता ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति दी है।

जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा

Advertisment

बैठक में जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करने लिए आश्वस्त किया है। जिला अधिकारी के निर्देश के बाद विरोध प्रदर्शन को स्थगित किया गया। इसके साथ ही क्षेत्रीय मंत्री अमित तेजान ने बैठक के अंत में कहा कि भविष्य में सदस्यों की ग्रीवांस की सुनवाई न होने एवं उत्पीड़न किए जाने पर खंड के सभी अवर अभियन्ता विरोध प्रदर्शन के लिए स्वतंत्र रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित

यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए

Advertisment

moradabad news moradabad news today
Advertisment
Advertisment