/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/yO5K2hrG6QebNw6EfwTH.jpg)
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मधुबनी कालोनी में खुले अवैध रास्ते को बंद करने पहुंची प्राधिकरण टीम का लोगों ने विरोध किया। मधुबनी कॉलोनी में प्राधिकरण की टीम ने कालोनी में अवैध रूप से खुले रास्ते को बंद कर दिया था जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दीवार कराई गई, जिसे वहां मौजूद क्षेत्रवासियों द्वारा गिरा दिया गया। पुलिस की मौजदूगी के बाद भी विरोध करने वाले यहां प्राधिकरण को दीवार नहीं बनाने दे रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर यहां अतिरिक्त फोर्स भेजने को कहा है,ताकि दीवार कराई जा सके।
यह भी पढ़ें:Moradabad: उद्योगपति ने पति के सामने पत्नी से किया रेप, पहुंचा हवालात
मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने अवैध रूप से रास्ता खोल रखा था जिसे पुलिस की मौजूदगी में बंद कराया गया था। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को इन अवैध रास्ते को दीवार लगाकर बंद कराने पहुंची थी। टीम ने करीब 4 फीट ऊंची दीवार करा भी दी थी। जिसे कुछ लोगों ने पुलिस और प्राधिकरण टीम के सामने ही तोड़ दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण वीडियो फुटेज के आधार पर उन सभी लोगों पर कार्रवाई करेगा,साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस भी करेगा।