Advertisment

Moradabad: अब आरटीओ नहीं प्राईवेट फिटनेस प्वाइंट पर होगी वाहनों की जांच,किराया भी बढ़ेगा

आरटीओ कार्यालय में होने वाला फिटनेस का काम अब प्राइवेट हाथों में चला गया है। इसके चलते वाहन चालकों को बढ़ा हुआ किराया देना होगा। संभल रोड पर बने प्राइवेट फिटनेस प्वाइंट पर वाहनों की फिटनेस चेक की जाएगी।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो: संभागीय परिवहन कार्यालय(वाईवीएन)

फोटो: संभागीय परिवहन कार्यालय(वाईवीएन) Photograph: (मुरादाबाद )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। उतर प्रदेश परिवहन विभाग में अब वाहनों की फिटनेस नहीं होगी। सरकार ने इसे निजी हाथों में दे दिया है। अब परिवहन विभाग की बजाय वाहनों की फिटनेस का कार्य प्राइवेट एजेंसी द्वारा किया जाएगा। संभल रोड पर बने प्राइवेट फिटनेस प्वाइंट पर वाहनों की फिटनेस चेक की जाएगी। परिवहन विभाग में शनिवार को मुख्यालय से वाहनों की फिटनेस की वेबसाइट बंद कर दी गई।

बढ़ी हुई फीस पर होगी वाहनों की फिटनेस 

संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि अब परिवहन विभाग में वाहनों का फिटनेस कार्य नहीं होगा। अब छोटे बड़े, घरेलू और व्यवसायिक वाहनों की संभल मार्ग पर कोहली इंटर प्राइजेज कंपनी के द्वारा फिटनेस जांच की जाएगी। उन्होंने बताया पहले फिटनेस की फीस बड़े वाहनों के लिए 800 और छोटे वाहनों के लिए 600 रूपये थी। लेकिन अब फिटनेस प्वाइंट पर फीस भी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें:Moradabad: पति के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर बदमाश महिला के गहने लूटकर फरार,जांच में जुटी पुलिस

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: ट्रेन से गिरकर बुजुर्ग की मौत,नहीं हो सकी शिनाख्त

यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल और टीचर में मारपीट, दोनों सस्पेंड

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news moradabad news in hindi moradabad news today
Advertisment
Advertisment