Advertisment

Moradabad: गांगन नदी के किनारे अतिक्रमण हटाएंगे अफसर, कमिश्नर ने उद्योग बंधु की बैठक में दिए निर्देश

Moradabad: मुरादाबाद में एक बार फिर गांगन नदी के किनारे अतिक्रमण हटाने का मुद्दा उठा है। उद्योग बंधु की बैठक में कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

author-image
YBN Editor MBD
एडिट
उद्योग बंधं मीटिंग मुरादाबाद

कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने बुधवार को उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक में गांगन नदी से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये। बैठक में डियर पार्क के संचालन हेतु मण्डलायुक्त ने डीएफओ मुरादाबाद को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस उच्च स्तरीय प्रशासनिक मीटिंग में दिल्ली रोड पर गांगन नदी को कब्जा मुक्त कराने की प्लानिंग भी तैयार की गई है।

मुरादाबाद शहर में गांगन नदी के किनारे कूड़ा कचरा जलाने के संबंध में नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने अवगत कराया कि गांगन नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए संयुक्त टीम का गठन कर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिस पर मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारी को सर्वे और मैपिंग कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डल के नालों का भी सर्वे एवं चिन्हीकरण किया जाये।

स्वच्छता सुनिश्चित हो सके और कचरे का उचित निस्तारण किया जा सके

 ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग व कलक्शन की वार्डवार दो से तीन वार्ड में एक स्थान चुनकर साप्ताहिक डिस्पोजल कराए जाने के संबंध में नगर निगम के संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डोर टू डोर कूडा एवं जागरुकता अभियान नगर निगम द्वारा महानगर के सभी 70 वार्डो में अनुबंधित संस्था के माध्यम से डोर टू डोर कूडा संग्रहण कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है एवं अभियान के तहत प्रत्येक घर प्रतिष्ठान एवं व्यावसायिक इकाइयों से कूडा वैज्ञानिक पद्धति से एकत्र किया जाता है।
जिससे शहर की स्वच्छता सुनिश्चित हो सके और कचरे का उचित निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि गीला कूड़े में किचन वेस्ट जैसे भोजन अवशेष, सब्जियों व फलों के छिलके, वासी भोजन आदि शामिल होते हैं, इस कूडे़ से खाद बनाई जाती है जिससे जैविक कृषि को बढ़ावा मिलता है। सूखा कूड़े में जैसे प्लास्टिक, गत्ता कागज, कांच, धातु,टिन आदि शामिल है, यह कूड़ा पुनः उपयोग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट्स में भेजा जाता है। घरेलू हानिकारक सैनेटरी कूडे में सैनेटरी पैड, डायपर, एक्सपायर दवाईयां, सीरिंज, ब्लेड, इंजेक्शन निडल्स आदि शामिल होते हैं, इसे विशेष प्रकार की जैव चिकित्सीय अपशिष्ट निस्तारण विधियों से निष्पादित किया जाता है।

Advertisment

मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए

घरेलू हानिकारण कचरे में सीएफएल वल्व, टूटी ट्यूबलाइट, खराब मोबाइल, लैपटाॅप, टीवी, इलेक्ट्रानिक उपकरण, बैट्रिया आदि शामिल होते हैं, इसका निस्तारण इंसीनेटरी एवं ई-वेस्ट सिस्टम मैनेजमेंट के माध्यम से किया जाता है जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहता है, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि जो भी कूडा संवेदनशील हो उसको एक मानक एजेंसी को ही दिया जाये और अच्छे से डिस्पोजल किया जाये। बैठक में रामपुर रोड एकता विहार से जीरो प्वाइंट तक लोक निर्माण विभाग की सड़क पर डिवाइडर पर स्ट्रीट लाईट संबंधित, दोलरा गांव निकट दलपतपुर में ड्राई पोट परियोजना के लिए सड़क चौड़ीकरण संबंधित, अवैध भट्टियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही संबंधित इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को यथोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, एमडीए सचिव अंजुलता, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, बिजली के चीफ अभियंता ए0के0 सिंघल, सहित संबंधित अधिकारीगण एवं उद्योग बंधु उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी

Advertisment

यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर

यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

Advertisment

Advertisment
Advertisment