/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/30/EdYjVoCWbx5DVmHnwSCi.jpg)
फोटो: थाना भोजपुर
भोजपुर थाना क्षेत्र के सिरसवां दौराहा चौकी क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक चाय की दुकान पर हुए विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दर्जनों पत्थरबाजों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामूली कहासुनी के बाद सड़क पर हुई थी पत्थरबाजी
घटना सिरसवां दौराहा चौकी क्षेत्र के रसूलपुर खेम स्थित " दा चाय फैक्ट्री" कैंटीन से सामने आई थी, जहां दो पक्षों में लोग देर रात चाय पीने आए थे। चाय पहले लेने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पत्थरबाजी हुई।घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया इस पत्थरबाजी का वीडियो वहां मौजूद किसी युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पत्थरबाजी की इस घटना में कई युवक घायल बताए जा रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं इस क्षेत्र में झगड़े
इस क्षेत्र में देर रात तक कैंटीन और चाय की दुकान खुली रहती हैं,जोकि झगड़ों की वजह बनती हैं। ज्यादातर झगड़े इस क्षेत्र में मौजूद चाय की दुकानों पर ही होते हैं।इससे पहले भी कई बार यहां कैंटीनों में झगड़े हो चुके हैं,लेकिन पुलिस द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आए थे चाय पीने, मुकदमा गले पड़ गया
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद मालिक ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक पंकज कुमार को जांच सौंपी थी। उपनिरीक्षक द्वारा घटना की जांच के बाद दर्जनों पत्थरबाजों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि दा चाय फैक्ट्री कैन्टीन जोकि ग्राम रसूलपुर नगला खेम थाना भोजपुर में संचालित है। वहां चाय पीने आए कुछ लोगों के बीच पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था,इस वीडियो का आलाधिकारियों के आदेश पर संज्ञान लिया गया है। वीडियो फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल प्रथम पक्ष अब्दुल्ला, जाहिद और शहजाद व दूसरे पक्ष के जैद निवासी जामा मस्जिद व उसके सात से आठ साथी सडक पर एक दूसरे पर पथराव कर रहे थे, साथ ही एक दूसरे को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,साथ ही इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: MRI मशीन: Dy Cm और प्रभारी मंत्री को मुरादाबाद के CMO व CMS ने दिया चकमा