/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/ZZbC6XtPTHxob7AUqiDO.jpg)
लोगों की समस्या सुनते एसपी ग्रामीण।
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।
मुरादाबाद का पुलिस महकमा आज पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। एसएसपी सतपाल अंतिल की अगुवाई में बैंकों में पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया है। वहीं साइबर कानूनों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जनसुनवाई में फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया गया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: राही पर्यटक आवास गृह पर छापामार की कार्रवाई, मैनेजर समेत 3 लोग निलंबित
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/BsQHTndk1aCUp1GZEhGI.jpg)
शहर भर के बैंकों में हुई औचक चेकिंग
शहर में बढ़ते अपराधों और बैंकों के आस-पास टहलने वाले चोर उचक्कों से सावधान रहने के लिए आज अभियान चलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने आज दिन में एकाएक बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को जाना। एक साथ की पुलिस कई टीमों ने इस चेकिंग अभियान में हिस्सा लिया। इसके अलावा बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी कि, बैंक कर्मचारी संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके अलावा पुलिस के एक टीम ने शहर भर के एटीएम की भी चेकिंग की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/ho9BmTx79CiXDoOkm7a8.jpg)
साइबर अपराध से लोगों को किया गया जागरूक
इसके बाद साइबर थाना की पुलिस की टीम ने शहर भर में भ्रमण किया और रास्ते से गुजरने वाले नागरिकों को बढ़ते साइबर अपराध के बारे में सचेत किया और जानकारी दी कि अगर किसी तरह का साइबर अपराध उनके साथ होता है तो वह लोग साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें अथवा साइबर अपराध की जानकरी पोर्टल पर दर्ज करायें। साथ ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में थानों पर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरत से सुना गया और उनकी समस्याओं का निदान किया गया।
यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/yv2ZFk4ty2PZy8AtG5OJ.jpg)
यह भी पढ़ें: एबीवीपी ने छात्र हित में बुलंद की आवाज, सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद के मुसलमानों ने हिंदू रीति-रिवाज से संतोष का किया अंतिम संस्कार, सियासतदानों को दिखाया आईना