/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/17/m45mD51UKpngijF4C39H.jpg)
रेलवे स्टेशन का मुआयाना करते एसपी व अन्य।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी इस हादसे में 20 से अधिक लोग घायल भी हैं, हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में लगे महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे और ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।जिसके बाद भगदड़ मच गई और बड़ा हादसा हो गया था।
यह भी पढ़ें: मेयर साहब, कम से कम अपनी पत्नी की प्रतिमा का परिसर ही साफ करवा देते
हादसे के बाद रेलवे ओर पुलिस प्रशासन अलर्ट
सोमवार को पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जा रहे लोगों से अपील की गई कि अनावश्यक रूप से बाहर ना खिड़की पर खड़े ना हों,जितना हो सके ट्रेन के अंदर ही बैठे।ट्रेन ज्यादा भरी होने के बाद कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतारा भी गया।
यह भी पढ़ें:Moradabad: खड़ी कार अचानक बनी आग का गोला,मची अफरातफरी
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद के रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह के द्वारा मुरादाबाद से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं,जिसको देखते हुए रेलवे जंक्शन पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया गया है।ट्रेन में सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित सफर करने की सलाह दी गई है।