/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/YnU52LzeF8NO8KBwdSgS.jpg)
लोको पायलट अभिनव कुमार के मानसिक उत्पीड़न को लेकर रेल संगठन ने विरोध जताया। डीआरएम दफ्तर में संगठन से जुड़े रेल कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए रेल अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन का कहना है कि मुरादाबाद में रेल अधिकारी की मानसिक प्रताड़ना से लोको पायलट बेहोश हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार
सीनियर डीईई के खिलाफ प्रदर्शन
ऑल इंडिया एससीएसटी एसोसिएशन ने शुक्रवार को मुरादाबाद में सीनियर डीईई के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन ने लोको पायलट गुड्स अभिनय कुमार व एएलपी रावेंद्र कुमार मालगाड़ी लेकर चले पर क्रू बदलने का भरोसा दिए जाने के बावजूद बदला नहीं गया। बरेली कैंट में स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को रोजा तक चलाने को कहा गया तो पर क्रू चालकों ने गाड़ी चलाने से इंकार कर दिया। लोको पायलट व एएलपी के 60 घंटे से गाड़ी संचालन रोकने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। क्रू चालकों को अगले दिन मुरादाबाद कंट्रेाल रुम में बुलाया गया।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बैंक कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप
आरोप है कि वहां लोको पायलट को मानसिक प्रताड़ित किया गया। जिससे लोको पायलट बेहोश होकर गिर गया। लोको पायलट को तत्काल एम्बुलेंस से मंडल हॉस्पिटल में भर्ती किया। लोको पायलट की स्थिति को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अभिनय कुमार अभी भी आईसीयू में भर्ती है।