/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/08/CbeFkEply85vKx0zSKeZ.jpg)
विकास भवन मुरादाबाद
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।बिलारी विकास खंड में पंचायत सचिवों और एडीओ पंचायत के बीच विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को विकास खंड के बारह पंचायत सचिवों ने एडीओ पंचायत के खिलाफ विकास भवन पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की। सचिवों का आरोप है कि एडीओ पंचायत द्वारा उनके साथ लगातार गलत व्यवहार किया जा रहा है और कार्य में बेवजह बाधा पहुंचाई जा रही है।
एडीओ पंचायत उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं
विकास भवन परिसर में सचिवों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। प्रदर्शनकारी सचिवों का कहना है कि जब तक एडीओ पंचायत के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। सचिवों ने आरोप लगाया कि एडीओ पंचायत उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, योजनाओं के संचालन में हस्तक्षेप करते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। सचिवों ने जिलाधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वहीं, एडीओ पंचायत की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के निर्देश दिए हैं और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। इस विवाद के चलते विकास कार्यों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कैसे सुलझाता है।
यह भी पढ़ें:नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा
यह भी पढ़ें:पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें :नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों का सत्यापन करेगा बाढ़ खंड विभाग,इसके बाद लगेगी परियोजना पर मुहर
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार