/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/kx9BHw4mugXZ0OggzVFa.jpg)
शिवसेना Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की दुखद मृत्यु पर शिवसेना ने गहरा शोक व्यक्त किया और इस हमले की कड़ी निंदा की। शिवसेना जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने इस हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश होने का दावा किया और भारत सरकार से पाकिस्तान के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म करे और इसका मुंहतोड़ जवाब दे
शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह हमला सिर्फ जम्मू-कश्मीर पर नहीं, पूरे भारत पर हुआ है। इसके पीछे पाकिस्तान की गंदी साजिश है। अब वक्त आ गया है कि भारत सरकार पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म करे और इसका मुंहतोड़ जवाब दे।”
शिवसेना राज्य सचिव रामप्रसाद प्रजापति ने कहा, “यह हमला पाकिस्तान की गंदी मानसिकता और अमानवीय सोच का नतीजा है। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है।”
बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल प्रमुख नितिन वर्मा ने कहा, “अगर अब भी सरकार चुप बैठी रही, तो पश्चिम उत्तर प्रदेश की शिवसेना सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन करेगी। पाकिस्तान को एक-एक मौत का हिसाब देना होगा।”
इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर प्रमुख मनोज कुमार, ठाकुरदास सैनी, पुष्पा सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति, तिलक सैनी, शिवोम कुमार, कुशल सिंह, लखबीर सिंह, लकी प्रजापति, राजेंद्र कश्यप, ओम प्रकाश सैनी, प्रमोद सागर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप
यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार