Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक,दो बच्चियों को नोंचा,अस्पताल में भर्ती

जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। ताजा मामला डिलारी थाना क्षेत्र के गांव चटकाली से जुड़ा है, जहां मामा के संग खेत पर गई दो मासूमों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया।

author-image
Roopak Tyagi
आवारा कुत्ते

फोटो:आवारा कुत्ते

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां अलग अलग थाना क्षेत्रों से आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हमलों की खबरें सामने आ रही हैं।ताजा मामला डिलारी थाना क्षेत्र के गांव चटकाली से जुड़ा है, जहां मामा के संग खेत पर गई दो मासूमों पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में दोनो मासूम बुरी तरह घायल हो गईं। मासूमों की चीख सुनकर खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने बमुश्किल बचाया।

ग्रामीणों ने बचाई बच्चियों की जान

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मासूम सोनाली(8) पुत्री सुनील सिंह और रितु(8) पुत्री तारा सिंह अपने मामा के साथ खेत पर घूमने गई थीं। वहीं घूम रहे आवारा कुत्तों के एक झुंड ने दोनों बच्चियों पर हमला कर दिया। आवारा कुत्तों ने मासूमों को बुरी तरह नोंच डाला। बच्चियों की चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंचे बच्चियों के मामा अमन ने खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों को बुलाया,इसके बाद आवारा कुत्ते जंगल की तरफ भाग गए। कुत्तों के हमले से घायल हुईं दोनों मासूमों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चिंता का सबब बनते जा रहे हैं आवारा कुत्ते

घटना पर गांव चटकाली निवासी ऋषिपाल ने बताया छोटे भाई अमन के साथ भांजी रितु ओर पड़ोस की बच्ची सोनाली खेत पर घूमने गई थी इसी बीच अमन खेत पर पानी देखने चला गया।ये दोनों बच्चियों पेड़ के नीचे बैठी थीं। तभी कुत्तों के झुंड ने बच्चियों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। कुत्तों के हमले के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है। सभी ग्रामवासियों को अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है।

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today moradabad news in hindi moradabad news
Advertisment
Advertisment