Advertisment

Moradabad: कैंटीन संचालक के खिलाफ चोरी का मुकदमा,अधिवक्ता का पैसों से भरा बैग चुराने का है आरोप

चाय की कैंटीन से अधिवक्ता का तीन लाख की नकदी और 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के ई-स्टांप से भरा बैग गायब हो गया। अधिवक्ता ने कैंटीन संचालक पर चोरी का केस दर्ज कराया है।

author-image
Roopak Tyagi
ेमत

फोटो:थाना सिविल लाईन्स

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र में कचहरी के पास स्थित चाय की कैंटीन से अधिवक्ता का तीन लाख की नकदी और 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के ई-स्टांप से भरा बैग गायब हो गया। अधिवक्ता ने कैंटीन संचालक पर चोरी का केस दर्ज कराया है।

बीती 11 अप्रैल की है घटना

मूंढापांडे के गांव सिहोरा बाजे निवासी अधिवक्ता जीशान अली ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 11 अपैल को वह गांव से अपनी बाइक से कचहरी आए थे। साथ में लाल रंग का बैग ले रखा था, जिसमें 14 लाख 21 हजार 500 रुपये के ई-स्टांप, बैनामों की रशीद शुल्क के तीन लाख रुपये नकद रखे थे। पर्स उसी में रखा था, जिसमें पहचान पत्र आदि थे। दोपहर करीब 12:20 बजे कचहरी में ढाल पर अभियोजन कार्यालय के सामने स्थित कैंटीन में चाय पीने बैठ गए। उसी दौरान एक कॉल आई तो अचानक चैम्बर पर जाना पड़ गया। चैम्बर में पहुंचे तो पता चला कि उनका लाल रंग का बैग दुकान पर ही छूट गया। आनन-फानन में दुकान पर गए लेकिन बैग वहां नहीं मिला।

कैंटीन संचालक ने किया इंकार

Advertisment

अधिवक्ता जीशान अली के अनुसार कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता से बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने मना कर दिया। जबकि जिस समय वह दुकान पर थे उस समय वहां दिनेश गुप्ता के अलावा ओर कोई नहीं था। तहरीर में अधिवक्ता ने दावा किया कि उन्हें विश्वास है कि बैग और उसमें रखी नकदी और स्टांप दुकानदार के ही पास है। 

केस दर्ज कर कराई जा रही है जांच

सिविल लाईन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर कैंटीन संचालक दिनेश गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज

यह भी पढ़ें:Moradabad: किसानों को पिछले बीस दिन से नहीं मिली बिजली शहर में भी तरसे लोग

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment